प्रधानाचार्यों में रोष

प्रधानाचार्यों में रोष

उरई - 02-01-2012

उरई में वित्तविहीन माध्यमिक जूनियर तथा इंटर कॉलेज के प्रबन्धकों-प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग पर छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के नामों की फीडिंग न किये जाने पर रोष व्यक्त किया। बैठक में कहा गया कि प्रवेश 30 सितम्बर तक किये जाने के बाद 10 अक्टूबर तक छात्रों की सूची एनआईसी को दे दी गई थी किन्तु शिक्षा विभाग ने किसी साजिश के तहत 100 से अधिक विद्यालयों के छात्रों के नामों की फीडिंग नहीं होने दी है। प्रबन्धकों-प्रधानाचार्यों ने एक शिष्टमंडल बनाकर जिलाधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी से मिल कर समस्या के निदान की बात भी कही।

कोई टिप्पणी नहीं: