तालाबों के सूखने का क्रम जारी

तालाबों के सूखने का क्रम जारी

हमीरपुर - 01-01-2012

हमीरपुर के लबालब रहने वाले अधिकांश तालाबों की स्थिति सूखने की हो गई है। इससे आने वाले समय में यहां के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार जिले में 1258 तालाब हैं किन्तु अधिकांश की स्थिति इस समय सही नहीं है। कुरारा के 124 तालाबों में से 51, सुमेरपुर के 145 तालाबों में से 34, मौदहा के 90, मुस्करा के 115, राठ के 101, गोहांड के 127 तथा सरीला के 127 तालाब मानसून पर निर्भर रहते हैं। वर्तमान में किसानों द्वारा सिंचाई के लिए इन तालाबों के पानी का उपयोग कर लिये जाने से ये तालाब अभी से खाली दिखाई देने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: