बूटा कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

बूटा कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

झांसी - 23-01-2012

बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी में चुनाव अधिकारी डॉ0 पी0 सी0 सिंघल की देखरेख में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-बूटा-2012 की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इसमें बूटा कार्यकारिणी के समस्त 11 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। यह बूटा के अभी तक के इतिहास में अभूतपूर्व घटना है, ऐसा पहली बार हुआ है।


बूटा के निवर्तमान अध्यक्ष-डॉ राजीव रतन द्विवेदी तथा वर्तमान अध्यक्ष - डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव


बूटा कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी निम्नवत हैं-

अध्यक्ष-डॉ0 अरुण कुमार श्रीवास्तव-दयानन्द वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई

उपाध्यक्ष-डॉ0 देवेन्द्र नाथ-गांधी महाविद्यालय, उरई

उपाध्यक्ष-डॉ0 पी0 के0 सिंह-पं0जे0एल0एन0 महाविद्यालय, बांदा

महामंत्री-डॉ0 टी0 के0 शर्मा-बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी

संयुक्त मंत्री-डॉ00 सी0 मिश्रा-अतर्रा महाविद्यालय, अतर्रा

संयुक्त मंत्री-डॉ0 पुष्पेन्द्र सिंह यादव-पं0जे0एल0एन0 महाविद्यालय, बांदा

फुपुक्टा प्रतिनिधि-श्री धर्मेन्द्र कुमार-श्री अग्रसेन महाविद्यालय, मउरानीपुर

फुपुक्टा प्रतिनिधि-डॉ0 एच0 डी0 भारतीय-बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी

0आई0 फुक्टो प्रतिनिधि-डॉ0 अनिल कुमार-बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी

0आई0 फुक्टो प्रतिनिधि-डॉ0 हेमन्त कुमार-बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी

ए0आई0 फुक्टो प्रतिनिधि-डॉ0 योगेश पाण्डेय-बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी

बाएं से : निवर्तमान अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, महामंत्री डॉ टी के शर्मा,
डॉ बाबूलाल द्विवेदी, प्राचार्य, बी के डी, झाँसी, डॉ अभयकरण सक्सेना, पूर्व बूटा अध्यक्ष

युवा दिवस पर रक्तदान शिविर और विचार-गोष्ठी का आयोजन

युवा दिवस पर रक्तदान शिविर और विचार-गोष्ठी का आयोजन
उरई (जालौन) - 12-01-2012


आज दिनांक-१२ जनवरी २०१२ को स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए जिला चिकित्सालय, उरई (जालौन) में युवा दिवस का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस के संयोजन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. जिसमे गाँधी महाविद्यालय, उरई के छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया.

इस अवसर पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रेडक्रॉस सोसायटी जालौन के सचिव और प्रबंधकारिणी सदस्यों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

असलहा की दुकान सीज

असलहा की दुकान सीज

उरई (जालौन) - 11-01-2012

जनपद जालौन के माधौगढ़ में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम और सीओ ने शस्त्र दुकानों पर छापे मार कर उनकी जांच की। माधौगढ़ की दो दुकानों में से एक में सभी कागजात सही पाये गये तथा एक अन्य दूसरी दुकान पर कागजातों में अनियमितता मिलने पर उस दुकान को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सीज की हुई दुकान पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के भाई महेन्द्र प्रताप सिंह की है।

कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम को जागरूकता रैली

कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम को जागरूकता रैली

उरई - 11-01-2012

स्वास्थ्य विभाग जनपद जालौन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शहर के जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई डी0वी0कॉलेज पर समाप्त हुई।

सचल अस्पताल योजना में अवरोध

सचल अस्पताल योजना में अवरोध

उरई - 06-01-2012

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा तत्काल पहुंचाने के उद्देश्य से सचल अस्पताल योजना शुरू की गई थी जो वर्तमान में संसाधनों के अभाव में कई बार रुकती हुई दिखी। स्टाफ को भुगतान न मिलने के कारण यह योजना सुचारू रूप से चलते नहीं दिख रही है। इस सचल अस्पताल में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक एलटी, एक एएनएम, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया गया था। जिले में डकोर ब्लाक को छोड़ कर शेष 8 ब्लाकों में ये अस्पताल चलाये गये किन्तु बजट की कमी से इसका काम रुक जाता है।