सचल अस्पताल योजना में अवरोध

सचल अस्पताल योजना में अवरोध

उरई - 06-01-2012

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा तत्काल पहुंचाने के उद्देश्य से सचल अस्पताल योजना शुरू की गई थी जो वर्तमान में संसाधनों के अभाव में कई बार रुकती हुई दिखी। स्टाफ को भुगतान न मिलने के कारण यह योजना सुचारू रूप से चलते नहीं दिख रही है। इस सचल अस्पताल में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक एलटी, एक एएनएम, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया गया था। जिले में डकोर ब्लाक को छोड़ कर शेष 8 ब्लाकों में ये अस्पताल चलाये गये किन्तु बजट की कमी से इसका काम रुक जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: