कालपी कॉलेज, कालपी में नेशनल सेमीनार - 24-24 फरवरी 2013


National Seminar on 
“TRANSMISSION OF HUMAN RIGHTS THROUGH THE NON FORMAL MEANS OF EDUCATION” 
(sponsored by UGC)
+++++++++++++++++++++++++++++++++++
बुन्देलखण्ड के कालपी कॉलेज, कालपी (जनपद-जालौन) में दिनांक-२४ एवं २५ फरवरी २०१३ को एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रायोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है “TRANSMISSION OF HUMAN RIGHTS THROUGH THE NON FORMAL MEANS OF EDUCATION”

इस संगोष्टी में उक्त मुख्य विषय के साथ-साथ निम्न उप-विषयों को भी रखा गया है.

1-   NON FORMAL EDUCATION AND HUMAN RIGHTS IN INDIA

2-   INNOVATIONS IN NON FORMAL MEANS OF EDUCATION

3-   NON FORMAL EDUCATION AND STATUS OF TRIBAL WOMEN IN INDIA

4-   वर्तमान सन्दर्भ में मानवाधिकार एवं महिला सशक्तिकरण

5-   महिला मानवाधिकार एवं अनौपचारिक शिक्षा प्राविधि की उपादेयता

6-   मानवाधिकार के प्रति भारतीय समाज में चेतना

7-   कल्याणकारी राज्यों में मानवाधिकार शिक्षा की भूमिका

8-   वैश्वीकरण (भूमंडलीकरण) एवं मानवाधिकार


सेमिनार में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करने के इच्छुक लोग अपना शोध-पत्र २५०० शब्दों में तथा उसके साथ शोध-सारांश (ABSTRACT) ३०० शब्दों में हिंदी या अंग्रेजी में भेजें.
Dr. SUDHA GUPTA

Organizing Secretary

Deptt of Political Science,

Kalpi College, Kalpi (Jalaun) 285204

e-mail : kalpicollege@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: