गाँधी महाविद्यालय छात्र-संघ निर्वाचन : आठ प्रत्याशी मैदान में

छात्र संघ निर्वाचन २०१२ हेतु जारी अधिसूचना के बाद आज दिनांक ११.१०.२०१२ को गाँधी महाविद्यालय, उरई (जालौन) में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई. नामांकन तय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः १० बजे से होना शुरू हुआ. नामांकन समाप्ति पर कुल आठ प्रत्याशियों द्वारा परचा दाखिल किये गए. जिनमे ५ अध्यक्ष पद हेतु और ३ महामंत्री पद हेतु. 
.
नामांकन की जाँच के बाद सभी आठों पर्चे वैध पाए गए. नाम वापसी की तय समय-सीमा में किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया. इसके चलते अंतिम सूची में निम्न प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नामांकन अधिकारी डॉ शिवकुमार सिंह पटेल के द्वारा की गई.
.
अध्यक्ष पद हेतु –
1-   आनंद यादव पुत्र श्री ब्रजकिशोर यादव, बी०ए० प्रथम वर्ष
2-   भरत कुमार पुत्र श्री धूराम सिंह राजपूत, एम०ए० उत्तरार्द्ध (प्रतिरक्षा अध्ययन)
3-   मनोज कुमार अग्रवाल पुत्र श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, एम०ए० उत्तरार्द्ध (शिक्षाशास्त्र)
4-   शिवरतन वर्मा पुत्र श्री फूलचंद वर्मा, एम०ए० पूर्वार्द्ध (भूगोल)
5-   हृदेश राजपूत पुत्र श्री फूल सिंह राजपूत, एम०ए० उत्तरार्द्ध (भूगोल)
.
महामंत्री पद हेतु –
1-   अरुण कुमार गौतम पुत्र श्री रमेश चन्द्र गौतम, एम०ए० पूर्वार्द्ध (प्रतिरक्षा अध्ययन)
2-   कपिल देव सेन पुत्र श्री हरि बाबू, एम०ए० पूर्वार्द्ध (प्रतिरक्षा अध्ययन)
3-   पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा पुत्र श्री नाथूराम कुशवाहा, एम०ए० उत्तरार्द्ध (शिक्षाशास्त्र)
.
नामांकन प्रक्रिया के देवेन्द्र नाथ और डॉ कुमारेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा सहयोग किया गया.
.
मतदान १८ अक्टूबर २०१२ को प्रातः ८ बजे से १ बजे तक होगा. अंतिम परिणाम की घोषणा, प्रमाण-पत्र वितरण और शपथ ग्रहण उसी दिन अंतिम मतगणना के बाद की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: