यूरिया न मिलने से किसान परेशान

यूरिया न मिलने से किसान परेशान

उरई - 03-01-2012

किसी तरह से यूरिया का बन्दोबस्त करके किसानों ने अपनी फसल में उसका छिड़काव किया था कि बारिश ने सब चौपट कर दिया। किसानों की मांग पर पुनः झांसी से यूरिया मंगवाई गई तो वह स्टाक भी दो-तीन दिनों में समाप्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुन्देलखण्ड बहुद्देशीय सहकारी समिति को 72 मी0टन, पीसीएफ केन्द्र गल्ला मण्डी उरई को 102 मी0टन, एग्रो कृषक सेवा केन्द्र उरई को 72 मी0टन, डीसीडीएफ को 90 मी0टन, इटौरा पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र इटौरा को 108 मी0टन, मड़ोरा एलएसए को 54 मी0टन, यूपी एमएस को 36 मी0टन, एट एलएसएस को 36 मी0टन और पिरौना एलएसएस को 32 मी0टन यूरिया वितरण हेतु उपलब्ध करवाई गई थी। यह स्टाक तीन दिनों में ही समाप्त हो जाने से अब किसानों में पुनः यूरिया की मांग बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: