पचनदा में कार्तिक मेले का शुभारम्भ

जनपद जालौन के जगम्मनपुर के समीप कंजौसा गाँव में पाँच नदियों के संगम का दुर्लभ स्थान है. यह स्थल  पचनदा के नाम से विख्यात है. इस पवित्र स्थल पर यमुना, चम्बल, काली सिंध, क्वांरी और पहूज नदियों का संगम है. इस पावन स्थान पर पाँच दिवसीय कार्तिक मेले का आयोजन २८ नवम्बर से आरम्भ हो रहा है. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से प्रसिद्द इस स्थान का आयुर्वेदिक महत्त्व भी है. ऐसी मान्यता है कि यहाँ संवत १६३५ में यहाँ के प्रसिद्द संत के साथ सत्संग करने के लिए गोस्वामी तुलसीदास यहाँ आये थे.